
‘हित अनहित पसु पच्छिउ जाना..’ मुख्यमंत्री योगी की यह फोटो खूब की जा रही पसंद
समरनीति नयूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें सीएम योगी राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपने हाथ से दाना खिलाते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर पोस्ट इस फोटो पर कैप्शन में लिखा है, "हित अनहित पसु पच्छिउ जाना.."। इसका अर्थ है कि पशु-पक्षी भी अपने हित और अहित को पहचानते हैं, वे जानते हैं कि कौन उनके लिए अच्छा है और कौन बुरा।
यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बताते चलें कि सीएम योगी आज गोरखपुर में है। उनका पशु-पक्षियों और गोवंशों से प्रेम जगजाहिर है। आज गोरखपुर में सीएम योगी ने गोवंशों को गुलाल का टीका लगाया। सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मीटिंग: 10 से 25 हजार रुपए मूल्य वाले स्टांप अवैध करार, पढ़ें अहम फैसले..
https://samarneetinews.com/cab...