हत्या या हादसा? बांदा में व्यापारी के बेटे की मौत की उलझी गुत्थी, पढ़ें खबर
समरनीति न्यूज, बांदा: दो दिन से लापता व्यापारी के बेटे की मौत का मामला हत्या और हादसे में उलझ गया है। मृतक युवक के व्यापारी पिता ने बेटे की हत्या कर शव नाले में फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि यह हादसा भी हो सकता है। अब शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आएगी। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
दो दिन लापता, फिर मिला शव
जानकारी के अनुसार, गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड रेलवे स्टेशन के अतुल गुप्ता (39) बीती 15 दिसंबर को घर से पिता को खाना देने निकले। इसके बाद न दुकान पहुंचे और न ही वापस घर लौटे। दो दिन तक
पिता श्यामू गुप्ता और परिवार के लोग उन्हें रिश्तेदारी और अस्पताल में तलाशते रहे। उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। 17 दिसंबर मंगलवार की दोपहर अतुल का शव खुरहंड रोड स्थित नाले में पड़ा दिखाई दिया। इसके बाद परिवार और पुलिस को जानकारी हुई। मृतक के ममेरे भाई...
