Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: mother fed poison to her daughters and then consumed it herself-death of daughter

वजह आई सामने, बांदा में मां ने बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी खाया-एक बेटी की मौत

वजह आई सामने, बांदा में मां ने बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी खाया-एक बेटी की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में आज एक महिला ने पति से विवाद के बाद अपनी दो बेटियों को जहर खिला दिया। फिर खुद भी खा लिया। घटना सुबह लगभग 11 बजे शहर की स्वराज कालोनी में गली नंबर-9 में हुई। घटना से हड़कंप मच गया। महिला के पति ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पति ने बताई पुलिस को यह वजह वहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहां बड़ी बेटी पूजा (19) ने दम तोड़ दिया। वहीं छोटी बेटी अंजली (17) और महिला माला (48) का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, रिश्तेदार की बेटी की शादी में खर्च को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। बात काफी बढ़ गई। बताते हैं कि गुरुवार रात को शादी थी। शुक्रवार को पूरा परिवार चरखारी में शादी में शामिल होकर बांदा लौटा था। महिला ने उठाया आत्मघाती कदम वापस आने पर महिला ने पति से विवाद के बाद यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पति मुन्ना सविता...