Monday, September 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Many children injured when VN school van overturns in Jaspura

Breaking: बांदा में स्कूल वैन पलटने से कई बच्चे घायल, 4-5 बच्चों को ज्यादा चोटें

Breaking: बांदा में स्कूल वैन पलटने से कई बच्चे घायल, 4-5 बच्चों को ज्यादा चोटें

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: एक ओर बांदा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के नाम पर कार्यक्रमों की सीरीज चलाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। अनफिटनेस वाले स्कूली वाहन बच्चों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं, जिसकी ओर किसी का ध्यान नहीं है। बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र में सेंट वीएन स्कूल की वैन पलटने से 15 बच्चे घायल हो गए। सीओ बबेरू ने कही यह बात.. यह हादसा मंगलवार को जसपुरा के सिकहुला गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है इस स्कूल वैन में क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार थे। बताते हैं कि हादसे में लगभग एक दर्जन बच्चे घायल हुए हैं। हालांकि, सिर्फ 4-5 बच्चों को ही ज्यादा चोटें आई हैं। बाकी को उनके पैरेंट्स को सौंप दिया गया है। यह बाद अलग है कि किसी बच्चे को https://samarneetinews.com/banda-rto-department-dealt-with-cmyogis-order-lightly-didnot-check-schoolbuses/ ...