Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Man stabbed in the back in Banda

Banda : युवक की पीठ में घोंपा चाकू, जुआरी ने विरोध पर किया हमला..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर कोतवाली क्षेत्र के छिपटहरी मुहल्ले में जुआ खेल रहे युवकों ने एक युवक से विवाद कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि एक जुआरी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को जेल भेजे जाने की कार्रवाई चल रही है। शहर के छिपटहरी मोहल्ले का मामला जानकारी के अनुसार छिपटहरी मोहल्ले का रहने वाला फैसल (20) घर में दुकान चलाता है। आज सुबह वह घर के बाहर घूम रहा था। बताते हैं कि वहीं पास में मोहल्ले के पड़ोसी तमरोज और अल्लाजान नाम के युवक जुआ खेल रहे थे। अल्लाजान जुआ में रुपए हार गया। ये भी पढ़ें : बांदा पूर्व ब्लाक प्रमुख गोलीकांड में नया मोड़, CCTV फुटैज बता रहे कुछ और.., आरोपी की SP से गुहार उसने पास में खड़े फैसल की जेब में हाथ डाल दिया। फैसल ने विरोध करते हुए उसे डांटा। इसपर आरोपी ने उसकी पीठ में चाकू से हमला कर दिया। प...