
महोबा से बांदा आई रोडवेज बस में यात्री ने दम तोड़ा, पुलिस ने..
समरनीति न्यूज, बांदा: गिरवां थाना क्षेत्र के मलेहरा नेवादा गांव के कामता (55) पुत्र रामाधीन क्षय रोग से पीड़ित थे। उनका मध्य प्रदेश के छतपुर जिले में इलाज चल रहा था। नया गांव स्थित एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बताते हैं कि शुक्रवार देर शाम वहां से दवाई लेकर वह घर लौट रहे थे।
दवाई लेकर घर लौट रहे थे कामता
रोडवेज से महोबा होते हुए बांदा रोडवेज पहुंचे। वहां बस के अंदर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। साथ में मौजूद बेटे ने बांदा पहुंचने पर उन्हें हिलाया-डुलाया।
ये भी पढ़ें: बांदा DM जे.रीभा ने ओवरलोडिंग रोकने और कर वसूली में तेजी के दिए निर्देश
लेकिन उनकी सांसें थम चुकी थीं। उनके बेटे ने बताया कि पिता लगभग 10 साल से टीबी से पीड़ित थे। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://samarneetinews.com/banda-dm-j-reebha-gave-instructions-to-stop-over...