Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Luxury hotels will be built in forts and mansions

Lucknow: यूपी में किले-हवेलियों में बनेंगे लग्जरी होटल, हेरिटेज कॉन्क्लेव का आयोजन 7 को..

Lucknow: यूपी में किले-हवेलियों में बनेंगे लग्जरी होटल, हेरिटेज कॉन्क्लेव का आयोजन 7 को..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के भी पुराने किले, हवेलियों और पैलेस को हेरिटेज पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पर्यटन विभाग की 7 दिसंबर को राजधानी में हेरिटेज कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रहा है। सीएम योगी की पहल पर आयोजन इस कॉन्क्लेव में 60 से अधिक शाही परिवारों से संवाद होगा। देशभर से लगभग 250 होटल मालिक, इन्वेस्टर्स, रियल स्टेट व्यवसायी इसमें शामिल होने आएंगे। आपसी सहमति बनाकर प्रदेश को विरासत पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा। https://samarneetinews.com/upgovernment-will-give-money-to-travel-cmtourismfellowship-lastdate-31august/ पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि बीते वर्ष 2023 में 48 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यूपी आए थे। इन पर्यटकों को अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज सहित अन्य तीर्...