Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: life prison

हत्या के जुर्म मे दो भाइयों को आजीवन कारावास

हत्या के जुर्म मे दो भाइयों को आजीवन कारावास

Breaking News, Today's Top four News, चित्रकूट, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, चित्रकूटः अपर जिला जज कुसुम लता ने हत्या के एक मामले मे दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास और 30-30 हजार रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभियोजन अधिकारी श्रीराम यादव ने बताया है कि मामला मऊ थाने के वियावल गांव के काशीनाथ पुरवा का है। ये भी पढ़ेंः रिटायर्ड दरोगा की सरेआम लाठियों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान यहां के मुन्नीलाल पुत्र शिवदास ने 25 सितंबर 2012 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र शिवबरन 20 सितंबर को नदी की तरफ खीरा की फसल की रखवाली करने गया था। अब तक नहीं लौटा। ये भी पढ़ेंः चूहे ने यात्री को काटा, रेलवे को देना पड़ा 25 हजार मुआवजा उसी दिन पुलिस ने बंबुरा चौराहे के कुएं से एक लाश बरामद की जो शिवबरन की थी। मुन्नीलाल ने इस बाबत गांव के दो सगे भाइयों ननका और रामनाथ केवट के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी। मंगलवार को अपर जिला जज सु...