
यूपी में एक PCS अफसर बर्खास्त-दो सस्पेंड, जमीन घोटाले से जुड़ा मामला
समरनीति न्यूज, लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर जमीन घोटाले में शामिल 1 पीसीएस अफसर को बर्खास्त कर दिया है। वहीं 2 अन्य पीसीएस अफसरों को सस्पेंड किया गया है। जानकारी के अनुसार, अपर जिलाधिकारी स्तर के पीसीएस अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह को बर्खास्त किया गया है।
जांच में हुई गड़बड़ी की पुष्टि
पहले उन्हें जौनपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी रहते हुए वित्तीय अनियमितता के आरोप में सस्पेंड किया गया था। आरोप है कि कुशीनगर में तैनाती के दौरान उन्होंने ग्राम समाज की जमीन नियमों के विपरीत पट्टे पर दी। शासन ने कुशीनगर डीएम से रिपोर्ट मांगी तो खुलासा हुआ।
ये दो PCS अफसर हुए सस्पेंड
कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया। मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों पर उन्हें बर्खास्तग कर दिया गया। इसके अलावा बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाइवे व बरेली रिंग रोड निर्माण के भूमि अधिग्रहण में करोड़ों का घोटा...