
कानपुर: डाॅ. रोहित ने रचा इतिहास-1000 मूक-बधिर बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ा-जागरूकता रैली आयोजित
समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर के जाने-माने ईएनटी सर्जन डाॅक्टर रोहित मेहरोत्रा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में नया इतिहास रचा है। उन्होंने सरकारी योजना के तहत 1000 बच्चों की सफल काॅक्लियर इंप्लांट सर्जरी कर मूक-बधिर बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ा है। ये बच्चे अबतक न सुन सकते थे। न बोल सकते थे। मगर अब सामान्य जीवन जी रहे हैं।
खिलखलाते बच्चों को देख खूब बजीं तालियां
बताते हैं कि पूरे प्रदेश में इतनी संख्या में काॅक्लियर इंप्लांट सर्जरी करने वाले डाॅक्टर रोहित मेहरोत्रा इकलौते चिकित्सक हैं। विश्व कर्ण दिवस के मौके पर इन बच्चों के साथ कानपुर में विशाल जागरूकता रैली निकाली गई।
भव्य कार्यक्रम में उनको उत्साहित किया गया। कानपुर में मोतीझील गेट से लाजपत भवन तक सैंकड़ों मूक-बधिर बच्चों की एक जागरुकता रैली निकाली गई।
मोतीझील गेट से लाजपतभवन तक खूबसूरत नजारा
यह रैली स्वर्गीय डाॅ. एसएन मेहरोत्र...