Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: J.Reebha becomes new DM of Banda

बांदा डीएम नगेंद्र प्रताप का तबादला, IAS जे. रीभा बनीं नई जिलाधिकारी

बांदा डीएम नगेंद्र प्रताप का तबादला, IAS जे. रीभा बनीं नई जिलाधिकारी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के डीएम नगेंद्र प्रताप का तबादला हो गया है। आईएएस जे.रीभा अब बांदा की नई डीएम बनाई गई हैं। वह अबतक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण रही हैं। वहीं नगेंद्र प्रताप को अब अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया है। इसके अलावा 14 जिलों के डीएम बदले गए हैं। प्रदेश में कुल 31 आईएएस अधिकारियों का तबादले हुए हैं। देर रात हुए इन तबादलों से हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस विभाग में भी कुछ तबादले हो सकते हैं। ये भी पढ़ें: अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, गर्दन-रीढ़ पर जख्म-अस्पताल में भर्ती https://samarneetinews.com/holiday-in-schools-of-up-class8-closed-on-16th-and-17thjanuary/  ...