Wednesday, October 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: In Banda’s Mardan Naka young man Sonu committed suicide by hanging himself

बांदा के मर्दननाका में युवक सोनू ने फांसी लगाकर दी जान-परिजनों में कोहराम

बांदा के मर्दननाका में युवक सोनू ने फांसी लगाकर दी जान-परिजनों में कोहराम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर के मोहल्ला मर्दननाका में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक एमआर थे। बताते हैं कि नशे की हालत में घर पहुंचने के बाद युवक ने फांसी लगा ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, मर्दननाका मोहल्ले में रहने वाले भूरा यादव के बेटे सोनू (26) एमआर थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बुधवार दोपहर कमरे में उन्होंने फांसी लगा ली। बताते हैं कि उनका भतीजा अनूप अपनी किताबें लेने गया तो दरवाजा भीतर से बंद था। अनूप ने बाहर बैठी दादी को जानकारी दी। घर के लोगों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। न खुलने पर परिजनों को संदेह हुआ। तीन भाइयों में छोटे थे सोनू पड़ोसी की छत से कमरे में झांका तो शव लटकता दिखा। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी। मृतक के बड़े भाई लल्लू यादव का कहना है कि वह मेडिकल...