बांदा: ट्रांसफार्मर से टकराई बेकाबू कार, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
समरनीति न्यूज, बांदा: पपरेंदा-तिंदवारी संपर्क मार्ग पर परसौड़ा गांव के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार ट्रांसफार्मर से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। अच्छी बात यह है कि जिस समय हादसा हुआ, बिजली सप्लाई बंद थी। वरना हादसा और भी भयानक हो सकता था। हादसा तिंदवारी थाना क्षेत्र में हुआ।
तेज आवाज सुनकर लोगों की भीड़ लगी
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात पपरेंदा की ओर से आ रही कार बेकाबू होकर सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर से जा टकराई। कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण तेज धमाके की आवाज आई। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
आसपास के क्षेत्रों की बिजली भी गुल
परसौड़ां गांव के लोगों ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए भिजवाया गया। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से आसपास के क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप हो...
