Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: IG police

बांदा : थाने में अचानक IG को सामने देख पुलिस कर्मियों के होश उड़े

बांदा : थाने में अचानक IG को सामने देख पुलिस कर्मियों के होश उड़े

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के आईजी/डीआईजी के.सत्यानारायणा ने तिंदवारी थाने का औचक निरीक्षण किया। थाने में आईजी के अचानक पहुंचने से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में व्यवस्थाएं ठीक की गईं। आईजी को सामने देख थाने के पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। हालांकि, सबकुछ ठीक रहा। इस दौरान आईजी नारायाणा ने थाने की हवालात, वहां लगे सीसीटीवी, मालखाना, आगंतुक रजिस्टर और दूसरी व्यवस्थाओं को देखा।आईजी नारायाणा ने कोविड डेस्क के साथ ही थाना परिसार में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को भी जांचा-परखा। साथ ही थाने में बनने वाली नई निर्माणाधीन पुरुष बैरक और विवेचना कक्ष का भी निरीक्षण किया। पैदल गश्त और आम लोगों की समस्याओं का समय रहते निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। कहा कि लंबित विवेचनाओं को समय रहते निस्तारित किया जाए। आईजी ने थाना प्रभारी से अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ सम्मेलन और उनकी समस्याओ...