मुरादाबाद में भीषण हादसा, 3 बेटों और पिता समेत 5 की हादसे में मौत, हज करके..
समरनीति न्यूज, मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग स्थित मूंढापांडे में आज गुरुवार सुबह भीषण हादसा हुआ। रोडवेड बस ने एक कार को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। कार में सवार हज करके लौट रहे एक ही परिवार के पिता और उनके 3 बेटों समेत 5 लोगों की मौत हो गई।
रामपुर के स्वार क्षेत्र के रहने वाले थे मृतक
मृतकों में हाजी अशरफ (65) उनके तीन बेट नक्शे अली (42), आरिफ अली (24) और इंतेखाब अली (20) तथा कार चालक अहसान (32) शामिल हैं। बताते हैं कि हादसे में हज्जन जैतून और उनका बेटा आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये सभी लोग स्वार
https://samarneetinews.com/female-cisf-jawan-slaps-actress-kangana-ranaut-at-chandigarh-airport/
कोतवाली क्षेत्र के मुकरमपुर गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि रामपुर जिले के स्वार कोतवाली क्षेत्र के मुकरमपुर गांव के अशरफ अली और उनकी पत्नी जैतून हज...
