संभल में होली से पहले मस्जिदों को ढकने का काम शुरू, सुरक्षा के लिए..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: संभल में मस्जिदों को ढकने के काम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि होली के चौपाई जुलूस से पहले 10 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढका जाएगा। इस प्रक्रिया को विवादित स्थल जामा मस्जिद से शुरू किया गया है, ताकि मस्जिदों की दीवारों पर रंग न पड़े और माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।
3 साल पहले शुरू हुई थी परंपरा, एहतियातन अबकी बार..
दरअसल, संभल में 3 साल पहले होली के दिन मस्जिद की दीवारों को ढकने की परंपरा शुरू की गई थी। बताते हैं कि सबसे पहले लदनियां मस्जिद को ढकने की परंपरा शुरू हुई थी। अबकी बार प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह काम शुरू किया है। होली के दिन चौपाई जुलूस के मार्ग में पड़ने वाली मस्जिदों को ढका जा रहा है।
सुरक्षा के मद्देनजर RAF, पीएसी और पुलिस बल तैनात
एएसपी श्रीशचंद्र का कहना है कि चौपाई जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकल सके। इसे ध्यान में रखते हुए ए...
