सीएम योगी बोले-सिख गुरुओं का सनातन परंपरा में योगदान अविस्मरणीय
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सनातन परंपरा में सिख गुरुओं का योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। सिख गुरुओं का योगदान सनातन परंपरा में अविस्मरणीय एवं सराहनीय है। मुख्यमंत्री योगी आज गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
लखनऊ में कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री भी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, 'गुरवाणी में लिखा है कि जहां भी गुरु महाराज के पावन चरण पड़ते हैं, वह स्थान राम राज्य के समान पवित्र-पावन हो जाता है।
सीएम योगी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि गुरु चरण यात्रा के दौरान हमें गुरु महाराज और गुरु साहिबान के पावन चरणों के दर्शन का सौभाग्य मिला।
ये भी पढ़ें: यूपी: अभी कुछ दिन बारिश का बना रहेगा मौसम-दिन का पारा और लुढ़केगा
उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का हृदय से आभार व्य...
