
Banda: खंभे से टकराई कार, दूल्हे के भाई की मौत से परिवार में कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा: भाई की बारात में आ रहे युवक की कार बिजली के पोल से टकरा गई। इससे दूल्हे के भाई की मौत हो गई। बारात हमीरपुर जिले से बांदा आ रही थी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तीन लोग घायल हो
गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह हादसा दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ।
हमीरपुर से बांदा आ रही थी बारात
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के भैंसमरी गांव के रहने वाले राकेश (28) शुक्रवार रात अपने फुफेरे भाई ओमी की बारात मेंबांदा के मटौंध क्षेत्र के बसहरी गांव जा रहे थे। टिकरी बुजुर्ग गांव के पास दूसरे वाहन को बचाने में कार आनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। इसके बाद खंती में पलट गई।
ये भी पढ़ें: बांदा में शिक्षिका ने लगाई फांसी, मोबाइल से वजह तलाशेगी पुलिस..
इससे कार सवार राकेश और अरबिंद (32), प्रदीप (21), और मु...