Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: found in police custody

पुलिस हिरासत में बाहुबली की एक्ट्रेस राम्या कृष्णन, कार में मिलीं 100 से ज्यादा शराब की बोतलें

पुलिस हिरासत में बाहुबली की एक्ट्रेस राम्या कृष्णन, कार में मिलीं 100 से ज्यादा शराब की बोतलें

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, एंटरटेनमेंट, दुनिया, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्कः मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दक्षित भारत की फेमस एक्ट्रेस और बाहुबली फेम राम्या कृष्णनन यानी बाहुबली की राजमाता शिवगामी देवी पुलिस हिरासत में ले लिया गया। उनकी कार से पुलिस ने 100 से ज्यादा शराब और बीयर की बोतलें बरामद की गई हैं। कार में उनकी बहन विनया कृष्णनन भी उस वक्त उनके साथ थीं। बताते हैं कि राम्या कृष्णनन अपनी बहन के साथ ममलापुरम से चेन्नई के लिए कार से जा रही थीं और कार उनका ड्राइवर चला रहा था। चेन्नई पुलिस ने एक चेकपोस्ट पर एक्ट्रेस राम्या की कार को रोकने के बाद उसकी तलाशी ली। ममलापुरम से चेन्नई कार से जा रही थीं एक्ट्रेस तलाशी में कार से पुलिस को 104 बोतल शराब मिली। इसके बाद एक्ट्रेस व उनके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने कार चेक कराने में कोई मनाही नहीं की। बल्कि आसानी...