
शहर में PWD अफसरों-ठेकेदार की लापरवाही से युवक पर गिरा विद्युत पोल-भर्ती
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में सड़कों के चौड़ीकरण के काम को लेकर पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड और उच्चाधिकारियों पर शुरू से सवाल उठ रहे हैं। बिना अतिक्रमण और विद्युत पोल हटाए आधा-अधूरा चौड़ीकरण किया गया। अब चौड़ीकरण पूरा करने के बाद पेड़ और पोल हटाए जा रहे हैं।
शहर में संकटमोचन मंदिर के पास घटना
नतीजा यह है कि लोगों के लिए खतरा बना है। आज संकटमोचन मंदिर के पास एक पेड़ को काटकर हटाया जा रहा था। न तो इसके लिए कोई बैरिकेटिंग की गई थी और न ही कोई संकेतक था।
बाल-बाल बची बाइक सवार युवक की जान
पेड़ काटकर हटाने के चक्कर में आज बिजली का पोल भी गिर गया। वहां से गुजर रहे बाइक सवार छतरपुर जिले के परेई गांव के श्रीराम (30) के ऊपर पोल गिरा। इससे वह बिजली के पोल के नीचे दब गए। आसपास के लोगों और पुलिस कर्मियों ने किसी तरह पोल हटाकर उन्हें बचाया। उन्हें काफी चोट आई है।
ये भी पढ़ें: यूपी में 11...