
यूपी में एनकाउंटर, हत्या कर 4 करोड़ का काॅपर लूटने वाला ढेर-SO बाल-बाल बचे
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज तड़के सुबह पुलिस ने एक खतरनाक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। यह बदमाश चालक की हत्या कर 4 करोड़ का काॅपर लदा ट्रक लूटकर भागा हुआ था। एनकाउंटर कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शनिवार देर रात हुआ। मारे गए बदमाश की पहचान जौनपुर के रहने वाले संतोष उर्फ राजू के रूप में हुई है।
चालक की हत्या कर लूटा था पूरा ट्रक
जानकारी के अनुसार, बदमाश संतोष ने अपने दो साथियों के साथ ट्रक ड्राइवर की हत्या कर 4 करोड़ का रेलवे काॅपर लूटा था। कौशांबी एसपी राजेश कुमार का कहना है कि शनिवार देर रात कोखराज पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटे गए ट्रेलर के साथ कुछ लोग कोखराज क्षेत्र में मौजूद हैं।
लूट का काॅपर खरीदने पहुंचे थे चार लोग
पुलिस ने 5 लोगों को ट्रेलर के साथ गिरफ्तार किया। कहा कि इनमें एक बदमाश लूट और हत्या करने वाले संतोष था। वहीं बाकी चार...