Thursday, September 19सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में एनकाउंटर, सर्राफा डकैती का फरार बदमाश मंगेश ढेर

Encounter in UP, absconding criminal Mangesh killed

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने आज गुरुवार सुबह बड़ी कामयाबी हासिल की। तड़के सुबह सुल्तानपुर में सराफा डकैती कांड में शामिल बदमाश को घेर लिया। बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में ढेर हो गया। मारे गए बदमाश की पहचान मंगेश यादव के रूप में हुई है। मेडिकल कॉलेज में डाक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। बताते हैं कि मृतक बदमाश जौनपुर के अहरौरा थाना बक्सा का था।

यह है पूरी घटना

जानकारी के अनुसार बीती 28 अगस्त को सुत्लानपुर शहर के ठठेरी बाजार में भरत ज्वैलर की दुकान में बदमाशों ने डकैती डाली थी। डकैत करीब डेढ़ करोड़ माल लूटकर फरार हो गए थे। उनकी तलाश में यूपी एसटीएफ और पुलिस की टीमें लगी थीं। (पढ़ना जारी रखें..)

UP : इकलौते बेटे की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम

बताते हैं कि आज तड़के सुबह दो बदमाशों के बाइक से जाने की सूचना मिली। हनुमान गंज बाईपास के पास सीओ डीके शाही और सीओ विमल सिंह के निर्देशन में एसटीएफ और कोतवाली देहात पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। एनकाउंटर में बदमाश मंगेश को गोली लगी और घायल हो गया।

3 बदमाशों को पहले ही पकड़ चुकी पुलिस

उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक, पिस्टल, तमंचा और डकैती के आभूषण बरामद किए हैं। बताते चलें कि पुलिस ने इसी डकैती के मामले में अमेठी के सचिन सिंह, त्रिभुवन और पुष्पेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस को अभी अन्य बदमाशों की तलाश है।

ये भी पढ़ें : UP : माफिया मुख्तार के बेटे विधायक अब्बास के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा