समरनीति न्यूज, बांदा : खेलते समय पैर फिसलने से 4 साल का परिवार का इकलौता बेटा मासूम आकाश तालाब में डूब गया। जब काफी देर दिखाई नहीं दिया तो परिवार के लोगों ने उसे तलाशना शुरू किया। बाद में तालाब में उसका शव उतराता हुआ दिखाई दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर घटना की जानकारी ली।
बिसंडा के जरोहरा की घटना
जानकारी के अनुसार बिसंडा क्षेत्र के जरोहरा गांव के तिलक राज यादव का 4 साल का बेटा आकाश तालाब किनारे खेल रहा था। बताते हैं कि खेलते समय किसी तरह पैर फिलने से तालाब में गिरकर डूब गया। शाम को खेत से घर लौटे पिता ने देखा तो बच्चा घर में नहीं दिखा।
ये भी पढ़ें : UP : रात में बायफ्रैंड संग रुकी, सुबह कालूकुआं पुल से कूदी युवती, दो गिरफ्तार
परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में तालाब में मासूम का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। जीवित होने की संभावना में परिवार के लोग बच्चे को लेकर अस्पताल भी पहुंचे। लेकिन वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता का कहना है कि मृतक उनका इकलौता बेटा था। मां संगीता समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें : ‘वन नाइड स्टैंड से शुरू हुई मेरी Love Story’- 49 साल की हुईं Actress कश्मीरा शाह बिंदास बोलीं..
‘वन नाइड स्टैंड से शुरू हुई मेरी Love Story’- 49 साल की हुईं Actress कश्मीरा शाह बिंदास बोलीं..