
बांदा में ‘खनिज तहबाजारी’ के नाम पर अवैध वसूली का खेल..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिला पंचायत से होने वाले खनिज तहबाजारी का ठेका विवादों में है। टेंडर से लेकर ठेका प्रक्रिया तक सभी कुछ सवालों के घेरे में है। अब सूत्रों की माने तो खनिज तहबाजारी के नाम पर गुंडा टैक्स वसूली की जा रही है।
बरसात में खदानों के बंद होने पर भी अवैध वसूली
बरसात के बीते 3-4 महीने में बालू खदानें बंद रहने पर डंप और मध्यप्रदेश की गाड़ियों से अवैध वसूली किए जाने की भी खबरें हैं। सूत्र बताते हैं कि जिला प्रशासन भी मामले में चुप्पी साधे है। वहीं जिला पंचायत से होने वाले इस
https://samarneetinews.com/all-parties-are-one-in-quagmire-of-corruption-contracts-are-being-given-without-investigation/
ठेके को लेकर पहले भी तरह-तरह के सवाल उठते रहे हैं। बीते 5 वर्षों में यह ठेका तेजी से गिरा है। बिना बड़े संरक्षण के यह संभव नहीं है। जिला पंचायत के जिम्मेदारों की भूमिका भी...