Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Dehat kotwali

बांदा में 3 इंस्पेक्टर के तबादले, देहात-जसपुरा में नए थानेदार

बांदा में 3 इंस्पेक्टर के तबादले, देहात-जसपुरा में नए थानेदार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बीते 24 घंटे के भीतर बांदा जिले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने 3 इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। तबादलों के इस क्रम में जसपुरा के थाना प्रभारी रहे अर्जुन सिंह गौढ़ को गिरवां का थाना प्रभारी बनाया गया है। उनका तबादला गिरवां थाना प्रभारी बलजीत सिंह पर हत्याकांड के बाद हुई स्थानांतरण की कार्रवाई के बाद किया गया है। गिरवां की कमान भी नए कोतवाल को वहीं एसओजी प्रभारी रहे आनंद कुमार सिंह को जसपुरा का थाना प्रभारी बना दिया गया है। इसी तरह खाली चल रहे देहात कोतवाली को भी नया थाना प्रभारी मिल गया है। वहां प्रदीप यादव को थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है। बताते चलें कि देहात कोतवाली के इंस्पेक्टर रुकम सिंह को भी हाल ही में शिकायत के बाद हटाया गया था। तब से देहात कोतवाली खाली थी। ये भी पढ़ें : UP : महिला थानेदार के खिलाफ लकड़ी चोरी की FIR, सस्पेंड ...