बांदा में दर्दनाक हादसा, दुकान में करंट से किशोर की मौत
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के अतर्रा कस्बे में बर्तन की दुकान में काम करने वाले किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नाराज परिजनों ने दुकान में जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नरैनी रोड स्थित एक दुकान बर्तन भंडार में सुलक थोक (अतर्रा) निवासी रोहित (16) पुत्र रामबहोरी यादव पिछले 6 महीने से काम कर रहा था। बताते हैं कि शुक्रवार सुबह रोहित सुबह दुकान पर पहुंचा और काम पर जुट गया। इस दौरान दुकान के दूसरे माले में रखे बर्तन उठाते वक्त उसे करंट लग गया।
परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने संभाला
15 मिनट बीत जाने पर वह वापस नहीं लौटा तो दुकानदार ने ऊपर जाकर देखा। वहां रोहित बर्तनों की अलमारी में दौड रहे करंट की चपेट में आकर चिपका पड़ा था। सूचना पर परिजन ...









