Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: death by drowning

बांदा में देखते ही देखते मौत के मुंह में समाए गणेश

बांदा में देखते ही देखते मौत के मुंह में समाए गणेश

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर कोतवाली के पतवन गांवे में आज एक बड़ी दर्दनाक घटना हो गई। गांव के किसान गणेश यादव (55) देखते ही देखते मौत के मुंह में समा गए। हादसे जहां परिवार में कोहराम मच गया। वहीं गांव के लोग भी गमगीन हो गए। जानकारी के अनुसार पतवन गांव के रहने वाले गणेश यादव (55) सोमवार दोपहर मवेशी चराने खेत गए थे। वहां उनके मवेशी बूढ़ी तालाब में घुस गए। ग्रामीणों को शक न होता, तो पता भी नहीं चलता काफी देर तक मवेशियों को निकालने का प्रयास कर रहे गणेश भी तालाब में थोड़ा अंदर तक उतर गए। इसी बीच गहरे पानी में समा गए। बाद में मवेशी बाहर निकल आए, लेकिन गणेश कहीं नजर नहीं आए। गांव के लोगों को शक हुआ तो परिजनों के साथ तालाब में उनकी तलाश की। करीब 1 घंटे बद उनका शव तालाब से निकाला गया। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। ये भी पढ़ें : बांदा में पति ने मोबाइ...