Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: couple and bahu died and son referred in collision between car and dumper

महोबा में बड़ा हादसा, डंपर-कार की टक्कर में दंपती और बहू की मौत-बेटा रेफर

महोबा में बड़ा हादसा, डंपर-कार की टक्कर में दंपती और बहू की मौत-बेटा रेफर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, महोबा
समरनीति न्यूज, महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शाम करीब 5 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। शहर से लगभग 8 किमी दूर किड़ारी-बरीपुरा गांवों के बीच डंपर और बलेनो कार की तेज टक्कर हो गई। इसमें दंपती समेत परिवार की बहू की मौके पर ही मौत हो गई। रायबरेली से शादी से लौट रहा था परिवार वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को झांसी रेफर कर दिया गया है। एसपी पलाश बंसल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कार सवार परिवार रायबरेली से शादी से लौटकर वापस सागर (मध्य प्रदेश) जा रहा था। मृतकों की पहचान मप्र के जिला सागर के थाना बहेरिया के गांव जिंदा निवासी हार्दिक मौर्या (32), उनकी पत्नी मोहिनी (28), मां उर्मिला (55), पिता सतीश मौर्या (60) के रूप में हुई है। ये लोग रायबरेली में मौसी के बेटे विनय की शादी से वापस घर लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल क...