Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Class 9 girlstudent hanged herself in Banda

ब्रैकिंग बांदा : मुझे माफ कर देना मम्मी..लिखकर 9वीं की छात्रा ने लगाई फांसी

ब्रैकिंग बांदा : मुझे माफ कर देना मम्मी..लिखकर 9वीं की छात्रा ने लगाई फांसी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में कक्षा 9 की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा ने कथित रूप से एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि 'मुझे माफ कर देना मम्मी।' हालांकि, पुलिस ने अभी सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार नरैनी के संतराम पुरवा में रहने वाली 9वीं की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। ये भी पढ़ें : बांदा में रात में प्रेमिका के घर पहुंचे युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, फिर दी चोर की सूचना.. https://samarneetinews.com/but-they-do-not-feel-ashamed-on-double-standards-of-officials-of-banda-development-authority/...