Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Civil Services Sports Selection Trials will be held in Banda from 21st August

खेलकूद: बांदा में सिविल सर्विसेज खेल चयन ट्रायल्स 21 को

खेलकूद: बांदा में सिविल सर्विसेज खेल चयन ट्रायल्स 21 को

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में जिलास्तरीय क्रिकेट, कबड्डी, वालीबाल, तैराकी, शतरंज, फुटबाल, कुश्ती और हाॅकी आदि खेलों के लिए सिविल सर्विसेज खेल चयन ट्रायल्स होने जा रहा है। जिला उपक्रीड़ा अधिकारी कल्पना कमल ने बताया कि चयन ट्रायल्स 21 अगस्त को सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगे। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल्स में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ियों को विभाग में होने का प्रमाण-पत्र विभागाध्यक्ष के हस्ताक्षर युक्त लाना अनिवार्य होगा। ट्रायल्स सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएंगे। ये भी पढ़ें: क्रिकेट: बांदा स्टेडियम ट्रेनीज टीम ने नरैनी क्रिकेट क्लब को 248 रनों से हराया   https://samarneetinews.com/two-players-of-banda-stadium-selected-for-under-12-cricket-league/ https://samarneetinews.com/banda-dcagreen-won-match-by-14runs-cricket-tourna...