Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Chief Minister’s mass marriage program in Uttar Pradesh

BandaNews: एक-दूजे के हुए 594 जोड़े..बांदा में सकुशल हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम

BandaNews: एक-दूजे के हुए 594 जोड़े..बांदा में सकुशल हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आज पंडित जवाहर लाल नेहरू कालेज मैदान में आयोजन हुआ। गायत्री परिवार के पुरोहितों ने सभी रश्में रीति-रिवाजों तथा मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराईं। पुरोहितों ने संपन्न कराईं रश्में इस अवसर पर जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, नरैनी विधायक समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। बांदा जिलाधिकारी श्रीमति जे.रीभा समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर 7 अल्पसंख्यक जोडों का निकाह भी कराया गया। जिलाधिकारी श्रीमति रीभा की देख-रेख में पूरा कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो गया। ये भी पढ़ें: UP: बांदा में फेयरवेल नहीं तो सड़कों पर छात्रों ने की स्टंटबाजी, हूटर बजाकर दौड़ाईं कारें-पुलिस..     https://samarneetinews.com/katrina-who-forcibly-conv...