
फतेहपुर में मस्जिद पर चला बुल्डोजर, अतिक्रमण की जद में आए एक हिस्से को गिराया
समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर-बांदा हाइवे पर फतेहपुर जिले में चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इस बीच फतेहपुर के ललौली में हाइवे पर अतिक्रमण की चपेट में आए मस्जिद के एक हिस्से को बुल्डोजर से गिरा दिया गया। बताते हैं कि हाइवे चौड़ीकरण योजना में अतिक्रमण की जद में आए ललौली कस्बे के सदर बाजार स्थित नूरी जामा मस्जिद का पिछला हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में था। मंगलवार सुबह प्रशासन ने इसपर बुल्डोजर चलवाया।
1 महीने पहले PWD ने दिया था नोटिस
एडीएम अविनाश त्रिपाठी और एएसपी विजयशंकर मिश्र की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। बुलडोजर कार्रवाई के समय भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल मौजूद रहा। साथ ही रेपिड एक्शन
https://samarneetinews.com/in-meerut-comedian-suneelpal-kidnapped-released-on-road-after-taking-ransom/
फोर्स भी मौजदू रहा। बताया जाता है कि नूरी जामा मस्जिद के अतिक्रमण में होने पर मस्जिद कम...