बांदा में बाइकों की टक्कर, एक भाई की मौत-दूसरा गंभीर
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक भाई की मौत हो गई। दूसरे भाई समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल गांव के इंद्रपाल के बेटे नरेश (32) अपने बड़े भाई शिवनिरंजन (35) और पड़ोसी राकेश के साथ बाइक से घर जा रहे थे।
नरैनी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
सलहाई पहड़िया के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। तीनों घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहां से घायलों को
https://samarneetinews.com/accidents-in-banda-car-collides-divider-3dead-3injured/
बांदा मेडिकल कालेज रेफर कर दियागया। इलाज के दौरान नरेश की मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई मनोज का कहना है कि नरेश 6 भाइयों में सबसे छोटा था। वह अविवाहित थे।
ये भी पढ़ें : बांदा में हत्या, 1 साल पहले डीजे डांस प...
