Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: bike rider fell down from Ken river bridge in Banda and died on spot

दर्दनाक: बांदा में पुल से नीचे गिरा बाइक सवार युवक-मौके पर ही मौत

दर्दनाक: बांदा में पुल से नीचे गिरा बाइक सवार युवक-मौके पर ही मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज बाईपास पर एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद बाइक चला रहा युवक नदी के पुल से नीचे जा गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फतेहपुर का रहने वाला था मृतक फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव के रहने वाले 24 वर्षीय भारत पुत्र रामलखन के रूप में हुई। यह हादसा भूरागढ़ बाईपास पर हुआ। सीओ पीयूष पांडे ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। ये भी पढ़ें: बांदा पुलिस ने JDU नेत्री समेत दो को रंगदारी वसूलने के आरोप में जेल भेजा  ये भी पढ़ें: निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..! https://samarneetinews.com/banda-adm-rajeshverma-transfered-curruption-allegations-co...