यूपी से बड़ी खबर: STF ने एनकाउंटर में लारेंस विश्नौई गैंग का शूटर किया ढेर
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आज देर रात यूपी में बड़ा एनकाउंटर किया है। हापुड़ में हुए इस एनकाउंटर में लारेंस विश्नौई गैंग का शूटर मारा गया है। यह जानकारी एडीजी लाॅ एंड आर्डर अमिताभ यश ने दी। जानकारी के अनुसार, आज रात यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम की बदमाशों से हापुड़ में मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गाजियाबाद का रहने वाला था शूटर नवीन
बताते हैं कि मृतक बदमाश की पहचान नवीन कुमार पुत्र सेवाराम निवासी लोनी गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसके उपर थाना फर्श बाजार दिल्ली में हत्या और मकोका के केस में चल रहे हैं।
दिल्ली और यूपी पुलिस को थी तलाश
इन मामलों में वह वांछित था। बताते हैं कि वांछित अभियुक्त नवीन इस समय लॉरेंस बिश्नोई गैंग...


