Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda: Wave of mourning dueto death of eminent businessman in Tindwari market Close

बांदा: प्रतिष्ठित व्यापारी की हादसे में मौत, शोक की लहर-बाजार बंद

बांदा: प्रतिष्ठित व्यापारी की हादसे में मौत, शोक की लहर-बाजार बंद

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: एक प्रतिष्ठित व्यापारी की मौत से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। व्यापारियों ने बाजार बंद कर शोक जताया है। मामला बांदा के तिंदवारी कस्बे का है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, बांदा-फतेहपुर राजमार्ग पर टेंपो पलटने से व्यापारी चुन्नी लाल गुप्ता (65) की दर्दनाक मौत हो गई। तिंदवारी में बाजार बंद रख जताया शोक वह तिंदवारी कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी थे। घटना सोमवार की है। बताते हैं कि घटना के समय वह नाती का हालचाल जानने बांदा जा रहे थे। महोखर गांव के पास ई-रिक्शा और टेंपो की टक्कर से हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल व्यापारी श्री गुप्ता ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था। यह समाचार मिलते ही कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। तिंदवारी कस्बे में मंगलवार को व्यापारियों ने बाजार बंद कर शोक जताया है। ये भी पढ़ें: बांदा में दर्दनाक घटनाएं, पेड़ पर गिरी बिजली-न...