रार: बांदा महोत्सव के पोस्टर से नाम गायब होने से आहत जिपं अध्यक्ष का DM को पत्र
मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो: बांदा महोत्सव में भी गुटबाजी जैसी बातें सामने आ रही हैं। यह चर्चाएं बांदा महोत्सव के प्रचार-प्रसार वाले पोस्टर्स में जिपं अध्यक्ष सुनील पटेल का नाम न होने के बाद शुरू हुईं। बताते हैं कि जिपं अध्यक्ष पटेल ने जिलाधिकारी जे.रीभा को इस बारे में पत्र भी लिखा। पत्र में कहा कि प्रोटोकाॅल के तहत उनका नाम पोस्टर में होना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष जिले का प्रथम नागरिक होता है।
डीएम ने लगाई फटकार-सुधार
संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने को भी कहा। बताते हैं कि डीएम श्रीमति रीभा ने मामले के संज्ञान में आने के बाद इसे गंभीरता से लिया। सूत्र बताते हैं कि डीएम ने कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाल रहे सीडीओ, एडीएम और जिला पर्यटन अधिकारी को फटकारते हुए इसमें सुधार कराया।
जिपं अध्यक्ष ने कही यह बात..
उधर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी को पत्र लिख...

