
बांदा में महिला की मौत-बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में मौसम का मिजाज बदलने से बुखार, सर्दी-जुकाम और डायरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उधर, इसी बीच एक महिला को उसके परिजन बुखार की हालत में मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। उनका कहना था कि महिला चार दिन से बुखार से पीड़ित थीं। वहीं पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
महिला ने मेडिकल कालेज में तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार, बिसंडा क्षेत्र के अकोना गांव के लालमन की पत्नी मोनी (25) को परिवार के लोग गंभीर हालत में मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। पति ने उसक बबेरू के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। मेडिकल कालेज में उनकी मौत हो गई।
मौसम बदलने से बढ़ी मरीजों की संख्या
मृतका के पिता छेदीलाल का कहना था कि वह बीमार थी। मृतका अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गई हैं। उधर, बांदा जिला अस्पातल में ब...