
Now संजय दत्त खोलेंगे अपनी जिंदगी के अभी भी कई अनखुले secrets
मनोरंजन डेस्क। पिछले दिनों संजय दत्त के fans ने उनकी Biopic देखी. Not only उसको देखा बल्कि अपने सिर आंखों पर भी बैठाया. आप भी इनमें से एक हैं तो यहां आपको बता दें कि इस Biopic को देखकर ये मत समझ लीजिएगा कि आप संजू बाबा की जिंदगी के बारे में सबकुछ जान चुके. इसका कारण खुद संजय दत्त हैं, क्योंकि अब इस बायोपिक के बाद उन्होंने खुद खुलासा किया है अपनी ऑटोबायोग्राफी को सामने लाने का. इस ऑटोबायोग्राफी में वह अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनखुले राज़ खोलेंगे.
See, what is the information
जी हां, सही सुन रहे हैं आप. संजय दत्त के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. सुनने में आया है कि एक बार फिर से उनके फैंस को उनकी जिंदगी के बारे में और भी ज्यादा करीब से जानने का मौका मिलेगा. अंतर सिर्फ इतना होगा कि इस बार वो उन्हें स्क्रीन पर नहीं दे...