Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Annaprashan

बांदा में महिला आयोग सदस्य अनुपमा लोधी ने नौनिहालों को कराया अन्नप्राशन

बांदा में महिला आयोग सदस्य अनुपमा लोधी ने नौनिहालों को कराया अन्नप्राशन

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमति अनुपमा लोधी गुरूवार को बांदा पहुंचीं। यहां सर्किट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई की। उन्होंने महिला की समस्याएं सुनीं। घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडन, बालश्रम, बाल विवाह संबंधित शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। शिकायतें सुन जल्द निस्तारण के दिए निर्देश आंगनबाड़ी केंद्र बड़ोखरखुर्द का निरीक्षण किया। 3 गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का अन्नप्राशन कराते हुए फल वितरण किया। पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय https://samarneetinews.com/singer-malini-awasthi-raised-voice-for-atul-subhash/ बड़ोखरखुर्द में बच्चों से शिक्षा की गुणवत्ता के संबंध में बातचीत की। व्यवस्था को बारीकि से देखा। इस अवसर पर सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, वंदना गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अम्बुजा त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। https://www.youtube.com/watch?v=CgI5TTRd_5w ...