Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Akhil Bhuvan Construction Company blacklisted on irregularities in Banda

UP : गड़बड़झाले पर कंपनी हुई ब्लैक लिस्टेड, जांच में हुआ था यह खुलासा..

UP : गड़बड़झाले पर कंपनी हुई ब्लैक लिस्टेड, जांच में हुआ था यह खुलासा..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : गलत शपथ पत्र देकर पीसीएफ में ट्रांसपोर्ट का ठेका लेने वाली कंपनी मे. अखिल भुवन कंट्रक्शन को 2 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। पीसीएफ के कार्यकारी निदेशक ने जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की है। इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस कंपनी ने पीसीएफ के अलावा वही 6 ट्रक विपणन विभाग में भी लगाए हुए हैं। इस कारण खाद और बीज वितरण का काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ। शपथपत्र में दी थी गलत जानकारी यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन लि. (PCF) के कार्यकारी निदेशक विनोद पटेल ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि खाद-बीज ढुलाई के कामको मे. अखिल भुवन कंट्रक्शन कंपनी ने आवेदन किया था। शपथ पत्र में ट्रक किसी दूसरी जगह न लगे होने की जानकारी दी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी के 1 जुलाई के पत्र में 6 ट्रक उसी नंबर के सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी में लगे मिले। ये भी पढ़ें : झांसी में कानपुर ह...