Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: action taken on Jaunpur CMO in UP

Lucknow: शासन की बड़ी कार्रवाई, जौनपुर CMO समेत 4 डाॅक्टरों पर गाज-रामपुर-सिद्धार्थनगर के BSA बदले

Lucknow: शासन की बड़ी कार्रवाई, जौनपुर CMO समेत 4 डाॅक्टरों पर गाज-रामपुर-सिद्धार्थनगर के BSA बदले

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्र की जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में घालमेल के मामले में भदोही की तत्कालीन सीएमओ डा. जीबीएस लक्ष्मी की 3 वेतन वृद्धि स्थाई रूप से रोक दी गई हैं। डा. लक्ष्मी इस समय जौनपुर की सीएमओ हैं। इसी तरह अलग-अलग मामले में कई अन्य चिकित्साधिकारियों भी पर एक्शन हुआ है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देशों पर यह कार्रवाई हुई है। दूसरी ओर रामपुर और सिद्धार्थनगर के बीएसए को हटा दिया गया है। जननी सुरक्षा योजना में घालमेल पर कार्रवाई जानकारी के अनुसार, भदोही में 2017 से 2021 के बीच जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अनियमित भुगतान की शिकायत थी। साथ ही चिकित्सकीय सामग्री की खरीद में भी धांधली की शिकायतें थीं। शासन ने आरोपों की जांच कराई। जांच में तत्कालीन सीएमओ डॉ. जीबीएस लक्ष्मी ने अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए। वाहन चालकों की अनियमित ढंग से नियुक्त...