
मुकेश मेश्राम समेत यूपी में 9 बड़े आईएएस अफसरों के तबादले…
समरनीति न्यूज, लखनऊः प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 9 बड़े आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें सीडीओ से लेकर सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। तबादलों के इस क्रम में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुकेश मेश्राम सचिव चिकित्सा शिक्षा बनाए गए हैं जबकि आईएसएस प्रशांत त्रिवेदी को प्रमुख सचिव आयुष बनाया गया है।
आईएएस प्रेरणा वर्मा सीडीओ शाहजहांपुर, जीतेंद्र बहादुर सिंह को गृह सचिव पद पर नियुक्ति
वहीं आईएएस प्रेरणा वर्मा को सीडीओ शाहजहांपुर, राजेंद्र कुमार सिंह को विशेष सचिव एपीसी शाखा के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी तरह आईएएस जीतेन्द्र बहादुर सिंह को गृह सचिव तथा आईएसए राम केवल को विशेष सचिव नियोजन तथा कुमार प्रशांत को विशेष सचिव आईटी इलेक्ट्रॉनिक के पद पर नियुक्ति दी गई है। इसी तरह आईएएस सुजीत कुमार को मिशन निदेशक आजीविका मिशन तथा गोविन्द राजू को एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बनाया गया है।
...