Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 36 बिजनेसमैन

2-4 नहीं बल्कि, माल्या-मोदी जैसे 36 बिजनेसमैन पैसा लेकर भागे हैं देश छोड़कर: ईडी

2-4 नहीं बल्कि, माल्या-मोदी जैसे 36 बिजनेसमैन पैसा लेकर भागे हैं देश छोड़कर: ईडी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, दुनिया, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्कः प्रवर्तन निदेशालय ने एक केस की सुनवाई के दौरान बताया कि हाल के दिनों में विजय माल्या, नीरव मोदी समेत 36 बिजनेस मैन देश छोड़कर फरार हो गए। ये सभी आपराधिक मामलों में आरोपी हैं। सोमवार को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में गिरफ्तार कथित रक्षा एजेंट सुषेन मोहन गुप्ता की जमानत याचिका का विरोध करते हुए ईडी ने कहा कि जिस तरह आपराधिक मामलों में आरोपी 36 बिजनेसमैन देश छोड़कर भाग गए हैं। ईडी ने कहा है कि अब उसी तरह ये भी भाग सकते हैं। अब ईडी ने सुषेन मोहन गुप्ता मामले में दी कोर्ट में दुहाई   सुषेन मोहन के इस दावे को जांच एजेंसी के विशेष सरकारी वकील डीपी सिंह और एनके मट्ट ने खारिज किया कि वे काफी सामाजिक आदमी हैं। इन लोगों ने कहा, 'माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और संदेसरा ब्रदर्स (स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड के प्रमोटर्स) की भी समाज में काफी जान-पहचान थ...