यूपी की इन 3 सगी बहनों ने रचा इतिहास, एक साथ UPPolice में चयनित
सुभाष शुक्ला, लखनऊ: यूपी की तीन सगी बहनों ने इतिहास रच दिया। तीनों ने एक साथ यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए परीक्षा की तैयारी की। एक साथ ही तीनों का चयन भी हो गया है। इस परिवार को बेटियों के चयन की गुड न्यूज होलिका दहन के दिन मिली। परिवार में होली की खुशियां दोगुनी हो गईं। ये बहने हैं जौनपुर जिले के मड़ियाहू तहसील के महमदपुर अजोशी गांव की रहने वाली खुशबू, कविता और सोनाली।
दादा थे स्वतंत्रता सेनानी
इस गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय इंद्रपाल चौहान के बेटे स्वतंत्र चौहान की तीनों बेटियां खुशबू, कविता और सोनाली ने एक साथ परीक्षा की तैयारी की। फिर एक साथ ही तीनों बहनों का चयन भी हो गया है। होलिका दहन के दिन घोषित हुए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम ने इस परिवार की खुशियां कई गुना बढ़ा दी हैं। वहीं गांव के लोगों ने परिवार को बधाइयां दी हैं। क्षेत्र में इनके चयन को लेकर खूब चर्...
