
ईद कल, सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को दी बधाई
समरनीति न्यूज, लखनऊ: ईद का त्यौहार पूरे देश में सोमवार को मनाया जाएगा। रविवार शाम अलग-अलग कमेटियों ने चांद देखने की तस्दीक की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि ईद उल फित्र का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। उन्होंने कहा कि खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने की भावना को बढ़ाता है।
ये भी पढ़ें: यूपी में 3 PCS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के ADM-SDM बदले..
ये भी पढ़ें: शाहजहांपुर: ATM से निकले नकली नोट, जांच में जुटे एसबीआई अधिकारी
https://samarneetinews.com/in-shahjahanpur-fake-notes-came-out-from-atm-sbi-officers-engaged-in-investigation/...