
UP : पुलिस चौकी की छत पर सांड, फिर ऐसे उतरा..Video Viral
समरनीत न्यूज, लखनऊ : रायबरेली जिले की सलोन कोतवाली में सूची पुलिस चौकी पर आज बुधवार को एक अजीबो-गरीब घटना हो गई। एक छुट्टा सांड पुलिस चौकी की छत पर जा चढ़ा। हैरान-परेशान पुलिस कर्मी सांड को नीचे उतारने में जुटे रहे। किसी तरह चौकी की छत से हटाया तो सांड पास में ग्राम प्रधान की छत के रास्ते टीन पर कूद पड़ा। इससे सांड को चोटें भी आईं।
रायबरेली जिले की सूची पुलिस चौकी का मामला
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि चौकी के ठीक बगल में एक मकान बन रहा है। उसमें सीढ़ियां भी बनी हुई हैं। दरवाजा न होने की वजह से आज सांड सीढ़ियों से होकर पुलिस चौकी की छत पर चढ़ गया। पुलिस ने उसे उतारने की कोशिश शुरू की। इसपर सांड चौकी से सटे ग्राम प्रधान जमुरवा बुजुर्ग के मकान की टीन पर कूद पड़ा।
ये भी पढ़ें : कैबिनेट बैठकः ‘सांड की आंख’ टैक्स फ्री...