
देखें Video : भाजपा विधायक की थप्पड़ों, लात-घूंसों से पिटाई
https://www.youtube.com/watch?v=7adwuZ87diA
समरनीति न्यूज, लखनऊ : लखीमपुर खीरी में भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा को आज कुछ लोगों ने थप्पड़ ही थप्पड़ और लात-घूंसों से सड़कर गिराकर पीटा। चौंकाने वाली बात यह है कि जब सदर विधायक को पीटा जा रहा था, तब दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे और सभी बीच-बचाव करते दिखे। विधायक को बचा नहीं पाए।
लखीमपुर खीरी में अर्बन कोआपरेटिव बैंक के पास घटना
जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव हैं। चुनाव को लेकर मंगलवार से कुछ लोगों में तनातनी चल रही थी। आरोप-प्रत्यारोप के बीच बुधवार को इसे लेकर बवाल हो गया। बैंक के प्रधान कार्यालय के पास आज भाजपा के ही दो गुट आपस में भिड़ गए।
ये भी पढ़ें : UP : कैफों पर छापे, आपत्तिजनक हालत में 40-50 युवक-युवतियां पकड़े गए, बीयर की केन और..
सदर विधायक योगेश वर्मा को बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिं...