
Weather: यूपी के इन 12 जिलों में आज भीषण बारिश का अलर्ट
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में झमाझम बारिश जारी है। मैासम विभाग की माने तो आज शनिवार को मानसून की सक्रियता सिर्फ दक्षिण तक ही सीमित नहीं रहेगी। बल्कि पूर्वी और उत्तराखंड से सटे जिलों में भी बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र के साथ ही अन्य हिस्सों में भीषण बारिश होगी।
मौसम विभाग ने जारी किया यह अलर्ट
मौसम विभाग ने आज शनिवार के लिए बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, झांसी, कानपुर नगर, सोनभद्र समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
48 जिलों में बिजली गिरने की आशंका
इसके अलावा 48 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जाहिर की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि शनिवार को बुंदेलखंड, विंध्य और कुछ पूर्वी इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश के बाकी इ...