
UP: मुरादाबाद में 5 हजार रिश्वत लेते बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार-एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से हड़कंप
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग का एक बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एंटी करप्शन टीम ने शिकायत पर जाल बिछाकर आज यह कार्रवाई की। बताते हैं कि लेखाधिकारी कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बाबू देवीदीन को शिक्षक से 5000 रुपए रिश्वत लेते धर-दोबाचा।
शिक्षक ने की थी एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत
कार्रवाई से महकमे में खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार, भायपुर के शिक्षक स्वराज सिंह ने बाबू कि रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। क्लर्क ने चयन वेतनमान लगाने के नाम पर शिक्षक से रिश्वत मांगी। एंटी करप्शन टी ने आज बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा। उसके खिलाफ थाने ले जाकर मुकदमा लिखने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें: कानपुर में हत्या-बांदा में फेंकी लाश, इंस्टाग्राम…अफेयर और मर्डर की चौंकाने वाली खबर
https://samarneetin...